गम्हरिया: झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड गम्हरिया ग्रिड के संविदा कर्मियों ने उप माह प्रबंधक को एक मांग पत्र सौंपते हुए पिछले तीन महीने से बकाया वेतन, पीएफ और ग्रेजुएटी की मांग की है. इस संबंध में कर्मियों ने बताया कि वे सभी गीतराज इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में कार्य कर रहे थे. अब काम सनसिटी इंटरप्राइजेज जयपुर को मिला है. पिछली कंपनी की ओर से डेढ़ महीने का बकाया वेतन नहीं दिया गया है, साथ ही पीएफ और ग्रेजुएटी का भी भुगतान नहीं किया गया है. वही डेढ़ महीने से नई कंपनी की ओर से भी उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. अभी तक यह भी निश्चित नहीं हुआ है कि उनका वेतन कौन देगा, निगम या संवेदक. ऐसे में उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. उप महाप्रबंधक से उन्होंने बकाया वेतन, पीएफ और ग्रेजुएटी दिलाने की मांग की है. साथ ही संचरण निगम लिमिटेड के अन्य जोन के तर्ज पर उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी किए जाने की मांग की है. कर्मियों ने बताया, कि निगम के सभी जोनों में काम कर रहे संविदा कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी गई है, लेकिन गम्हरिया ग्रिड के कर्मियों का मानदेय अब तक नहीं बढ़ाया गया है.


