गम्हरिया: छोटा गम्हरिया पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बगैर ग्राम सभा के आदित्यपुर नगर निगम की ओर से ही वाणी विद्या मंदिर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य करने का विरोध किया है. छोटा गम्हरिया पंचायत भवन में ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में इसका पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा कि छोटा गम्हरिया मौजा अंतर्गत पड़ने वाले खाता संख्या 156, प्लॉट संख्या 640 व 641 की यह भूमि गोचर है और पूर्व में उक्त भूखंड पर पंचायत फण्ड से पक्की सड़क का निर्माण भी कराया गया था. अब अचानक उक्त रास्ते में नगर निगम की ओर से गड्ढा खोद कर चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है. इसके लिए न तो स्थानीय मुखिया और न तो जन प्रतिनिधियों से कोई बात की गई है. महतो ने कहा कि आसन्न नगर निकाय चुनाव के कारण नगर निगम की ओर से आनन- फानन में राशि का दुरुपयोग करने के लिए नियम कानून के खिलाफ यत्र- तत्र शिलान्यास किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस बावत स्थानीय पार्षद और संवेदक को पंचायत भवन में बुलाया गया था, परंतु वार्ता में कोई नहीं पहुंचे और लगातार निर्माण कार्य जारी है. जन प्रतिनिधियों ने नगर निगम के आयुक्त, मेयर, उपमेयर समेत अन्य अधिकारियों से ग्राम सभा नहीं होने तक उक्त निर्माण कार्य बन्द कराने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. बैठक में मुखिया निरोला सरदार, उप मुखिया रेणु देवी, पंसस विकास कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, अनिता देवी, नेहा शर्मा, पूर्णिमा महतो, गीता टूडू, समाजसेवी माधव महतो आदि शामिल हुए.
