गम्हरिया: प्रखंड ग्राम प्रधान सम्मेलन में छोटा गम्हरिया पंचायत के सूरज लाल महतो को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. शनिवार को छोटा गम्हरिया पंचायत भवन सभागार में प्रखंड के ग्राम प्रधानों की बैठक में प्रखंड कमेटी का गठन करते हुए अपने हक एवं अधिकार के लिए आंदोलन का बिगुल फूंका गया. केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष विशु हेम्ब्रम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए. इस अवसर पर प्रखंड कमेटी का गठन करते हुए अपने हक एवं अधिकार के लिए आंदोलन की रणनीति तय की गयी. साथ ही सरकार से 5 सूत्री मांगों पर विचार करने का आग्रह किया गया.
ये हैं पांच सूत्री मांग
ग्राम प्रधानों को उनका मानदेय एक हजार से बढ़ाकर 5 हजार करने, ग्राम प्रधानों को सरकार की ओर से पहचान पत्र देने, सोशल ऑडिट में ग्राम प्रधानों को साथ रखने, प्रखंड मुख्यालय में ग्राम प्रधान के लिए सभा कक्ष आवंटन करने एवं ग्रामीण क्षेत्र में डकवा एवं नाइके को सम्मानित राशि प्रदान करने की मांग सरकार से की गयी है.
अध्यक्ष विशु हेम्ब्रम ने कहा कि ग्राम पंचायत व्यवस्था में ग्राम प्रधानों की भूमिका सर्वोपरि है. उन्होंने कहा, कि जिस तरह कोई भी योजनाएं बगैर ग्राम सभा में पास कराए धरातल पर नहीं उतर सकती है. वैसे ही ग्राम प्रधानों की उपेक्षा कर सरकार एक भी कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों की अवहेलना हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला एवं राज्य स्तरीय कमेटी की बैठक में कई प्रमुख मुद्दे को लेकर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी.
इस अवसर पर प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में बुरुडीह पंचायत के ग्राम प्रधान रघुनाथ मंडल एवं यशपुर के घनश्याम मुर्मू को उपाध्यक्ष, जयकन के छोटेलाल सरदार को महासचिव, डुमरा के दिलीप मंडल एवं चमारू के घनश्याम महतो को सचिव, दुग्धा के ग्राम प्रधान दुर्योधन प्रधान को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस अवसर पर गायत्री चौधरी, विनय कुमार महतो, राम कृष्णा महतो, शिकर हेम्ब्रम, रमेश मंडल, विनोद महतो एवं हरिदास टुडू को कार्यकारिणी सदस्यों में शामिल किया गया है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन