गम्हरिया/ सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के छोटा गम्हरिया पंचायत के ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो उर्फ लाकडू महतो पर सरकारी और वन भूमि खरीद बिक्री का आरोप लगा है. रविवार को पारंपरिक ग्राम सभा की एक बैठक में ग्राम प्रधान का विरोध करने का निर्णय लिया गया.
विज्ञापन
परंपरागत माझी बाबा गंगा माझी की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में लाकडू महतो पर ग्राम प्रधान पद की आड़ में सरकारी और वन भूमि की खरीद- बिक्री करने का आरोप लगाया गया है. बैठक में बताया गया कि लाकडू महतो द्वारा जगन्नाथ मंदिर निर्माण की आड़ में सरकारी जमीन कब्जा किया जा रहा है. जिसका परंपरागत ग्राम सभा ने एकजुट होकर विरोध करने का निर्णय लिया है. बैठक में मनसा माझी, अजय टुडू, गुरबा हांसदा, हाथी बेसरा, काला चांद किस्कू, चंद्रनाथ महतो आदि मौजूद रहे.
विज्ञापन