गम्हरिया: सरायकेला- खारसावां जिले के गम्हरिया अंचल के शंकरपुर मौजा में आदित्यपुर के हथियाडीह के तर्ज पर पटकथा तैयार हो रही है. सरायकेला प्रशासन, वन विभाग और जियाडा को एकबार फिर से यहां जमीन पर कब्जा करने के लिए ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ सकता है.
क्या है मामला
दरअसल शंकरपुर मौजा में भी हथियाडीह के तर्ज पर उद्योग लगाने के लिए वन विभाग ने आयडा अब जियाडा को जमीन हस्तांतरित किया था. जियाडा आज तक हस्तांतरित जमीन पर कब्जा करने में नाकाम रही है. नतीजतन भू- माफ़ियायों ने जियाडा की जमीन को औने- पौने दामों में बेच दिया अब महज कुछ जमीन ही यहां बचे हैं उसे भी औने- पौने दामों में बेचा जा रहा है. वन विभाग हो या जियाडा किसी ने आजतक यहां हो रहे अवैध निर्माण कार्य को लेकर विरोध दर्ज नहीं कराया है. ऐसे में जब जियाडा के आवंटी यहां कब्जा करने पहुंचेंगे तो फिर से यहां हथियाडीह के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति से इंकार नहीं किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार राजवंती हांसदा नामक महिला यहां खुद की रैयती जमीन बताकर सरकारी जमीन की खरीद- बिक्री कर रही है. स्थानीय पुलिस के रोक के बाद भी महिला खुलेआम जमीन बेच रही है. इतना ही नहीं पुलिस के समक्ष हरवे- हथियार के साथ प्रदर्शन करने की धमकी भी दे रही है. उधर सस्ते दामों में सरकारी जमीन खरीद रहे गरीब तबके के लोग क्या गलती कर रहे हैं ये उन्हें नहीं पता. समय रहते यदि वे नहीं चेते तो आनेवाले दिनों में उन्हें जमीन के साथ मकानों से भी हाथ धोना पड़ सकता है.