आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 2 स्थित आसंगी मौजा के धीराजगंज में सरकारी जमीन की बेतहाशा अवैध कब्जा का मामला सुर्खियों में आने के बाद जिला प्रशासन इसे गंभीरता से लिया है. जिले के एडीसी सुबोध कुमार ने सभी सरकारी जमीन की जांच पड़ताल कर उसे कब्जा मुक्त कराने का निर्देश गम्हरिया सीओ को दिया है.
विज्ञापन
उन्होंने सरकारी जमीन पर सूचना बोर्ड लगाने, सीआई व अंचल कर्मियों को कब्जा स्थल की जांच कर सूची बनाने और अवैध कब्जा हटाने का निर्देश भी दिया है. साथ ही एडीसी ने एक साल के भीतर प्राप्त शिकायतों की कार्रवाई करने का रिपोर्ट तलब किया है. मालूम हो कि गम्हरिया अंचल क्षेत्र के सैंकड़ों एकड़ जमीन पर भू- माफियाओं का कब्जा है. भू- माफिया सरकारी जमीन कब्जा कर ऊंची कीमत पर बेचकर करोड़ों में खेल रहे हैं. अनवरत हो रहे अवैध कब्जा में भूमाफियाओं का संरक्षण है.
विज्ञापन