गम्हरिया: बुधवार शाम करीब 4: 30 बजे सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर रोड नंबर 15 में नेहा कुमारी नामक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पहुंची गम्हरिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक उदय सिंह की बेटी नेहा कुमारी इस साल एसएस प्लस टू हाई स्कूल गम्हरिया से मैट्रिक परीक्षा पास की थी. आगे की पढ़ाई के लिए उसी स्कूल में इंटर में दाखिला लिया था. नेहा की मां ने बताया कि नेहा के साथ किसी का कोई विवाद या तनाव नहीं था. फिर भी उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह समझ से परे है. घटना के वक्त नेहा की मां घर के बाहर जंगल साफ कर रही थी. उसकी मां ने नेहा से घास साफ करने कहा, लेकिन नेहा सोने के बहाने कमरे में चली गई. उसके बाद फांसी लगा ली. साफ- सफाई करने के बाद उसकी मां जब कमरे में जाने लगीं तो कमरा अंदर से बंद पाया. खिड़की से झांकने पर देखा तो नेहा पंखे में दुप्पटे के सहारे फांसी पर झूल रही थी. जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया और पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी.
विज्ञापन
विज्ञापन