गम्हरिया: मंगलवार को श्री श्री गणेश पूजा समिति गम्हरिया के पूजा पंडाल का भूमि पूजन पूरे विधि- विधान से संपन्न हुआ. जिसमें समिति के संरक्षक आजसू नेता सन्नी सिंह, अध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष पिंटू सिंह मौजूद शामिल हुए.
विदित हो कि पिछले सात वर्षों से यहां भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है. आजसू नेता सन्नी सिंह ने बताया कि करीब 4 लाख की लागत से बनने वाले इस भव्य पूजा पंडाल को बंगाल के कारीगरों द्वारा बनाया जाएगा. गणपति की मूर्ति स्थानीय कलरों द्वारा बनाया जा रहा है. पंडाल, मूर्ति और विद्युत सज्जा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगा. श्री सिंह ने बताया कि इस बार कमेटी की ओर से 17 फिट के गणपति का निर्माण कराया जा रहा है जो विशेष आकर्षण का केंद्र होगा.
वहीं कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए आजसू नेता ने बताया कि 18 सितंबर को पंडाल का उद्घाटन होगा, 19 सितंबर को गणपति पूजा, 20 सितंबर को खीर भोग वितरण, 21 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 22 को खिचड़ी भोग वितरण और 23 सितंबर को विसर्जन संपन्न होगा.
इस गणेशोत्सव को सफल बनाने में समिति के बिपिन सिंह, मनोज सिंह, शशि प्रकाश, कौशल कुमार, मनोरंजन कुमार, दिनेश महतो, रिंटु सिंह, रोहित शर्मा, विजय ठाकुर, अचिन कुमार, श्याम ठाकुर, नीरज भक्ता, संजय बैठा, दिलीप कुमार, बसंत कुमार एवं अन्य सदस्य जुट गए हैं.