गम्हरिया/ Bipin Varshney थाना अंतर्गत फर्स्ट चॉइस रेडी मिक्स कंपनी के वाहन द्वारा हुए दुघर्टना में मृतक फाल्गुनी मंडल के शव के साथ पहुंचे शनिवार सुबह से ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर कंपनी गेट में प्रदर्शन किया. जहां सुबह से शाम हो गई लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकाला. वहीं देर शाम पहुंचें गम्हरिया थाना प्रभारी राजू कुमार के पहल पर कम्पनी प्लांट हेड एवं ग्रामीणों एवं थाना प्रभारी के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता संपन्न हुई.
वार्ता में सर्वसम्मति से कंपनी प्रबंधक की ओर से 5 लाख रुपए सहायता राशि देने पर सहमति बनी. जिसे 4 किश्तों में यह राशि चेक के माध्यम से दिया जायेगा. पहला चेक 2.5 लाख सोमवार को बाकी 80- 80 और 90 हजार रुपए के चेक द्वारा आगामी तीन माह में देने पर सहमति बनी. वार्ता में गम्हरिया थाना प्रभारी राजू कुमार,प्लांट हेड राकेश प्रधान, झामुमो नेता अविनाश सोरेन, सोनाराम मार्डी, आजसू ज़िला अध्यक्ष सचिन महतो, आजसू नगर अध्यक्ष सोनू सिंह, केन्द्रीय महासचिव अमीन मंडल, सूडी समाज प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल, बबलू प्रधान, परितोष दास व परिजनों में विक्रम मंडल, मदन मंडल,अजय मंडल के साथ ग्रामवासी मौजूद थे. ज्ञात हो कि 6 जुलाई को गम्हरिया थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर के पास रापचा से राहरगोड़ा मोड़ के बीच सर्विस रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे फाल्गुनी मंडल को तेज गति से आते हुए आरएमसी ट्रांजिट मिक्सर वाहन संख्या JH 05 DR 9872 ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं राहगीरों ने एम्बुलेंस और गम्हरिया थाना को सूचित किया. जहां तत्काल एम्बुलेंस पहुंचकर घायल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. बताया गया है कि दुर्घटना में फाल्गुनी मंडल के दोनों पैर बुरी तरह से घायल हो चुके हैं. इसके बाद वाहन मालिक द्वारा घायल का उपचार टीएमएच से लेकर रिम्स तक लगातार करवाया जा रहा था. वहीं ईलाज के क्रम में घायल फाल्गुनी मंडल ने अंततः दम तोड़ दिया. आपको बताते चलें कि इन कंपनियों के भारी वाहन हमेशा ही सर्विस रोड पर आवागमन करते हैं जिससे लगातार सर्विस रोड पर दुर्घटना घटती रहती है. वहीं प्लांट के बीच से गुजरने वाले हाई टेंशन बिजली के तार भी किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है इसपर न तो जिला प्रशासन का ध्यान है, न बिजली विभाग का.