गम्हरिया: सरायकेला जिले में सरकारी जमीन खरीद- बिक्री मामले में सफेदपोशों के नाम सामने आने लगे हैं. जिले के गम्हरिया प्रखंड के बलरामपुर मौजा में पिछले तीन दिनों से चल रहे वन भूमि की नापी में लगभग 1.5 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर बेचने का खुलासा हुआ है.
वनभूमि की नापी कर उसे चिन्हित किया गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि दुर्गा सोरेन सेना के जिलाध्यक्ष सन्नी सिंह ने वन विभाग की जमीन की अवैध रूप से प्लाटिंग करने की शिकायत डीएफओ आदित्य नारायण से की थी. सन्नी सिंह ने भाजपा आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, अनय सिंह, विनय सिंह एवं डीएन सिंह पर वन भूमि की अवैध रूप से खरीद- बिक्री करने का आरोप लगाया है. डीएफओ ने इसे गंभीरता से ले नापी करवा मामले का खुलासा किया. वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने आरोप को खारिज करते हुए इसे बेबुनियाद एवं निराधार बताया.