गम्हरिया/ Bipin Varshney फायलेरिया उन्मुलन अभियान को सफल बनाने को लेकर अंचल कार्यालय में सीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें 10 से 25 अगस्त तक चलने वाले फायलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
विज्ञापन
सीएचसी प्रभारी डॉ प्रमिला ने बताया कि पहले दिन सीएचसी केंद्र में लोगों को फायलेरिया की दवाएं दी जाएगी. इसके बाद आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व सहियाओं द्वारा घर- घर पहुंचकर दवाएं दी जाएगी. साथ ही इसकी रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. बैठक में मलेरिया निरीक्षक संतोष कुमार साहू, बीआरपी रेखा कुमारी, बीटीएम आतेश कुमार आदि शामिल हुए.
विज्ञापन