गम्हरिया: रविवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के टेटोपोसी गांव में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अस्तित्व के सहयोग से उत्कलिय ब्राह्मण समाज एवं उत्कल सम्मेलनी गम्हरिया प्रखण्ड आदित्यपुर शाखा द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन टेंटोपोसी गांव के सामुदायिक भवन में किया गया. शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सकों द्वारा 70 मरीजों का निःशुल्क नेत्र जांच किया गया तथा 13 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया.
मोतियाबिंद के सभी मरीजों के आने जाने और रहने खाने का सारा व्यवस्था पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. जो आगामी 17 फरवरी की तिथि निर्धारित किया गया. मरीजों को ऑपरेशन के समय अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है. शिविर का शुभारंभ वैधिक मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्तित्व की संथापक मीरा तिवारी, सुनिता मिश्रा उत्कलिय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष भुवनेश्वर सतपथी, समाजसेवी अभिषेक आर्चाय एवं उत्कल सम्मेंलनी गम्हरिया प्रखंड आदित्यपुर शाखा के अध्यक्ष रविंद्रनाथ सतपथी, संगठन सचिव भीमसेन कर, कोषाध्यक्ष वासुदेव त्रिपाठी, सदस्य हिरालाल सतपथी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में टेंटोपोसी गांव के ग्रामवासियों के साथ वरीय अधिवक्ता सह प्रसिद्ध समाजसेवी निर्मल आचार्य और पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टॉफ का सरहनीय योगदान रहा. यह जानकारी समाज के प्रेस प्रवक्ता अरूण आचार्य ने दी.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन