गम्हरिया: रविवार को गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर में श्याम सखी परिवार की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां 75 से ज्यादा नेत्र रोग से ग्रसित मरीजों की जांच की गई. इसमें कई मोतियाबिंद से ग्रसित मरीज पाए गए.
जानकारी देते हुए श्याम सखी परिवार की सुनीता भालोटिया ने बताया कि उनका प्रयास क्षेत्र से नेत्र रोग को समाप्त करना है. आज यह प्रयास जगन्नाथपुर पंचायत क्षेत्र के लिए किया जा रहा है. जिन भी नेत्र रोगियों को चश्मे की जरूरत है उन्हें नि:शुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि लगभग एक दर्जन से ज्यादा ऐसे मरीज मिले हैं जिनमें मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए हैं. सभी का नि:शुल्क ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय में करवाया जाएगा. इसके लिए वाहन की व्यवस्था भी नि:शुल्क है. ऑपरेशन के पश्चात उन्हें उसी वाहन से वापस उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. मौके पर प्रभारी मुखिया श्रीमती रिंटू देवी, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती आरती देवी, पंचायत समिति सदस्य अमरेश कुमार ईश्वर, वार्ड सदस्य वीरेंद्र राय, कमलदेव राय, रानी देवी, समाजसेवी मनीष कुमार, प्रशांत ठाकुर एवं सरस्वती अग्रवाल मौजूद रहीं.