गम्हरिया: अलग नगर परिषद गठन की मांग को लेकर आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह एवं अन्य लोगों द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोमवार को गम्हरिया के अंचल अधिकारी को सौंपा गया. ज्ञापन में आदित्यपुर नगर निगम द्वारा गम्हरिया क्षेत्र के वार्ड वासियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया गया है.

विज्ञापन
जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि कई बार इसे लेकर नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन भी किया गया एवं पत्राचार भी किया गया. बावजूद इसके विकास की योजनाओं को लेकर लगातार भेदभाव किया जाता है. आदित्यपुर क्षेत्र में बने हुए सड़क पर दोबारा नई सड़क का निर्माण किया जाता है, लेकिन गम्हरिया क्षेत्र में आने वाले कई वार्डों में सड़क ही अभी तक नहीं बनाई गई है. जिसको देखते हुए यह मांग की जा रही है.

विज्ञापन