गम्हरिया: इंग्लिश स्कूल में सोमवार से 7 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन स्कूल के निदेशक सुब्रतो रॉय ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा समर कैंप बच्चों के मनोरंजन के साथ- साथ व्यावहारिक ज्ञान देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है.


कैंप में करीब 150 बच्चों ने भाग लिया है. कैंप का आयोजन मुख्य रूप से मुकेश पाठक, शालिनी मैम निशा मैम और अन्य शिक्षकों की टीम द्वारा किया जा रहा है. हर दिन अलग- अलग थीम पर आधारित गतिविधियाँ होंगी, जिसमें बच्चों को म्यूज़िक, डांस, आर्ट, योग, मेडिटेशन, साइंस एक्टिविटीज़ और अन्य रोचक कार्यक्रमों से रूबरू कराया जाएगा. बच्चों के लिए प्रतिदिन हेल्दी ब्रेकफास्ट पार्टी का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे वे ऊर्जा से भरपूर रहें और कैंप का भरपूर आनंद उठा सकें.
समर कैंप का कार्यक्रम इस प्रकार है
दिन 1: सोमवार, 12 मई 2025
थीम: उद्घाटन एवं कला दिवस
प्रभारी शिक्षक: मोनालिसा मैम, निकिता सुमन मैम, निशा मैम
दिन 2: मंगलवार, 13 मई 2025
थीम: साइंस और फिक्शन
प्रभारी शिक्षक: पंकज सर, स्वेता मैम, सुमिता मैम, सत्यबान सर
दिन 3: बुधवार, 14 मई 2025
थीम: योग, मेडिटेशन और डांस
प्रभारी शिक्षक: रश्मिता मंडल मैम, शालिनी मैम.
दिन 4: गुरुवार, 15 मई 2025
थीम: खेल और मस्ती (मूवी डे)
प्रभारी शिक्षक: अमित सर, रुपम मैम, श्रेया भगत मैम, पंकज सर
दिन 5: शुक्रवार, 16 मई 2025
थीम: आउटिंग डे
दिन 6: शनिवार, 17 मई 2025
थीम: समापन समारोह
दिन 7: रविवार, 18 मई 2025
थीम: सर्टिफिकेट वितरण
समर कैंप की गतिविधियां बच्चों के समग्र विकास पर केंद्रित हैं, जिसमें उन्हें सीखने के साथ- साथ मौज- मस्ती का भरपूर अवसर मिल रहा है. स्कूल परिवार द्वारा यह प्रयास नन्हें प्रतिभागियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा.
