गम्हरिया: सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा रिजल्ट में गम्हरिया इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया है. इस स्कूल का रिजल्ट शत- प्रतिशत रहा. स्कूल से कुल 53 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. जिसमें 30 बच्चे प्रथम श्रेणी, 20 बच्चे द्वितीय श्रेणी एवं 3 बच्चे तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होकर जिला का नाम रोशन किया है.


प्रिंस कुमार ने 94.6 % अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. वहीं राज रोशन 93.6% अंक प्राप्त कर सेकंड टॉपर, समीर दास 89.6% अंक प्राप्त कर थर्ड टॉपर, वरुण दास व प्रिंस कुमार सिंह 81.4 % अंक प्राप्त कर फोर्थ टॉपर जबकि सोनम कुमारी 76.8 % अंक प्राप्त कय फिप्त टॉपर होने का गौरव हासिल किया है.
स्कूल के डायरेक्टर सुब्रतो राय ने सभी उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा यह सफलता हम सभी के लिए गर्व का विषय है. हमारे विद्यार्थियों ने न केवल अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्टता दिखाई है बल्कि अनुशासन और निरंतर प्रयास का भी उदाहरण प्रस्तुत किया है. यह उपलब्धि शिक्षकों के मार्गदर्शन, विद्यार्थियों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग से ही संभव हो सकी है.
