गम्हरिया/ Bipin Varshney महासप्तमी के मौके पर मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. पूरे भक्तिभाव से श्रद्धालु मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना में जुटे हैं. इधर सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड के डूडरा पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा पूजा में सूबे के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन पहुंचे और मां कालरात्रि की आराधना कर राज्य एवं देश के समृद्धि की कामना की.
विज्ञापन
वही मंत्री चंपई सोरेन ने राज्य के लोगों को महासप्तमी की शुभकामनाएं देते हुए राज्य के तरक्की की कामना की. उन्होंने कहा कि मां के सभी स्वरूपों के अलग-अलग मायने हैं. मां से यही कामना करते हैं कि दुराचार और दुर्भावना को छोड़ लोग सन्मार्ग के पथ पर चले तभी राज्य और देश का कल्याण हो सकता है और परिवार में खुशहाली आ सकती है.
विज्ञापन