गम्हरिया (Kunal Kumar) प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रम्हाकुमारी के संस्थापक ब्रह्मा बाबा की 55वीं पुण्यतिथि गम्हरिया ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र में मनाई गई. इससे पूर्व शनिवार से चल रहे 51 घंटे का तीन दिवसीय योग ध्यान का समापन किया गया.

विज्ञापन
इसके बाद योग, ध्यान एवं मुरली पाठ किया गया. भाई एवं बहनों ने बाबा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बच्चों ने बाबा के गीत की प्रस्तुति दी. गम्हरिया सेवा केंद्र के पूनम बहन ने बताया कि वर्तमान समय के भागदौड़ एवं व्यस्त जीवन शैली में तनाव मुक्त और खुशहाली जीवन जीने के लिए अध्यात्मिक ज्ञान बहुत ही जरूरी है.

Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन