गम्हरिया/ Bipin Varshney थाना अंतर्गत मुर्गाघुटू गांव से बीते 31 अगस्त को दिनदहाड़े पिस्तौल का भय दिखाकर अपराधियों ने नेट कैफे संचालक गम्हरिया जगन्नाथपुर रोड नंबर 17 निवासी उज्वल मिश्रा से 20 हजार रुपए नगद, एटीएम कार्ड, दो मोबाइल व लैपटॉप लूट कर भाग गए. उज्वल मिश्रा ने गम्हरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

इस संबंध में उज्वल मिश्रा ने बताया कि बीते 31 अगस्त को दोपहर करीब 3:50 बजे पैसों का लेन- देन कर रहा था. तभी मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार चार युवक वहां आ धमके और पिस्तौल सटाकर करीब 20 हजार रुपए, लैपटॉप, एटीएम कार्ड और दो मोबाइल छिनतई कर नौ दो ग्यारह हो गए. उसने बताया कि अपराधकर्मियों ने उसके साथ मारपीट भी की. छीना- झपटी में अपराधकर्मियों का एक मोबाइल गिर गया. वहीं बाद अपराधकर्मी मोटरसाइकिल संख्या JH 05DD- 4382 कैफे के बाहर छोड़कर भाग गए. उज्वल मिश्रा ने बताया कि अपराधकर्मी एक दिन पहले कैफे में आए थे, और पैसे निकासी के बारे में पूछ रहे थे. मिश्रा ने इसकी सूचना गम्हरिया पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल और मोबाइल जब्त थाना ले आई. थाना प्रभारी राजू ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
