गम्हरिया (Kunal kumar) कांग्रेस कैंप कार्यालय में पार्टी का 137वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता फूलकांत झा के नेतृत्व में राष्ट्रीय संस्थापक एओ ह्यूम, पूर्व पीएम राजीव गांधी, दादा भाई नौरोजी और दिनेश वाचा व झारखंड कांग्रेस के संस्थापक इंद्रनाथ भगत को श्रद्धांजलि दी.
फूलकांत झा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी है, जो भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी थी. 28 दिसम्बर1885 को 72 व्यक्तियों ने इसकी स्थापना की थी. इसमें इनकी अहम भूमिका रही थी. अभी पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता व नेता देश की सेवा में जुटे हुए हैं. कार्यक्रम को वरिष्ठ पार्टी नेता देवांग चन्द्र मुखी, प्रदीप मण्डल आदि ने सम्बोधित किया. इसमें राजू रजक, असीम मुखर्जी, गोपाल कुमार, रविन्द्र यादव, निखिल सरकार, अनिल ठाकुर, सुनील प्रसाद, लुकुमान अंसारी, शम्भू महतो, मोइना गोप, अमूल्य महतो समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
Reporter for Industrial Area Adityapur