गम्हरिया : गम्हरिया स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में कांग्रेस नेता फूलकान्त झा की अध्यक्षता में महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद खुदीराम बोस की 115वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इह दौरान कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. फूलकांत झा ने कहा कि शहीद खुदीराम बोस स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानी थे.
विज्ञापन
उन्होनें छात्र जीवन में ही अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंका था. आज के नौजवानों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित और समाजहित में आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए. कहा कि देश की आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए खुदीराम बोस का बलिदान हमेशा याद रहेगा. इसमें मोतीलाल महतो, अर्जुन महतो, चितरंजन गोराई, फिरोज नायक, सीजी सिन्हा, जवाहर लाल महतो, बबलू महतो आदि शामिल हुए.
विज्ञापन