गम्हरिया: कांग्रेस के गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष बनने के बाद से अखिलेश तिवारी का जगह- जगह अभिनंदन किया जा रहा है. इस क्रम में रविवार को कांग्रेस जिला सचिव राजू रजक की अध्यक्षता में अंबेडकर नगर में अखिलेश तिवारी का भव्य स्वागत किया गया.
विज्ञापन
इस मौके पर अखिलेश तिवारी ने कहा कि संगठन ने हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे. इस दौरान उन्होंने सिंहभूम में कांग्रेस पार्टी को स्थापित करने वाले दिवंगत नेता कपिल रजक की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनकी जीवनी से सीख लेने की अपील की. इसमें वरिष्ठ नेता फूलकान्त झा, कामदेव कुम्हार, बंटी रजक, गुरुवारी मुखी, संतोष मिश्रा, संजय रजक, फिरोज खान, दिलीप श्रीवास्तव, वजीर आलम, राजू यादव आदि शामिल हुए.
विज्ञापन