गम्हरिया: प्रखंड अंतर्गत के लगभग 11 पीडीएस डीलरों के यहां शुक्रवार को प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी गम्हरिया कुमार अरविंद बेदिया ने औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के क्रम में कुछ दुकानों का नाम जारी करते हुए बताया कि इन दुकानों में कई विसंगतियां पाई गई हैं.

जहां सीसी स्टोर बंद पाया गया. जितेंद्र गोराई कपड़ा बेचने वाले दुकान में सरकारी खाद्यान्न का वितरण करते देखे गए एवं पर्ची भी नहीं बांट रहे थे. दुकान का रंग भी निर्धारित रंग से अलग था. साथ ही केवाईसी नहीं किया गया था. राधा- रानी महिला समिति दुकान बंद पाई गई, प्रदीप ठाकुर के यहां लाभुकों द्वारा शिकायत किया गया कि समय पर राशन उपलब्ध नहीं कराया जाता है. मां दुर्गा महिला समिति दुकान सुबह 9:00 बजे खुलता है दोपहर 12:00 बजे बंद हो जाता है. श्री बेदिया ने सभी डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा है.
