गम्हरिया: अंचल के अधीन आसंगी मौजा के खाता संख्या 187 प्लॉट संख्या 94 का मामला झारखंड उच्च न्यायालय में विचारधीन है और उक्त भूखंड पर स्टे लगा हुआ है बावजूद इसके जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य चल रहा है. हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही को कुमार अरविंद बेदिया आदित्यपुर पुलिस के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे और काम बंद कर दिया है.
मालूम हो कि इस जमीन के विरुद्ध रितेश भालोटिया एवं अन्य के विरुद्ध मामला झारखंड हाई कोर्ट में विचाराधीन है. जहां हाईकोर्ट द्वारा स्टे आर्डर का आदेश दिए जाने के बावजूद निर्माण करवाया जा रहा था. इससे पूर्वी न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए यहां निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसे पूर्व के अंचल अधिकारी द्वारा रुकवाया गया था मगर आदर्श आचार संहिता लगते ही उक्त भूखंड पर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया फिलहाल आंचल प्रशासन ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. वैसे अहम सवाल यह है कि हाई कोर्ट के रोक के बाद भी किसके इशारे पर निर्माण कार्य चल रहा था. सीओ मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.