गम्हरिया/ Bipin Varshney सीओ मनोज कुमार ने राजगांव में लगभग दो एकड़ जमीन पर स्थित निजी तालाब एवं उसके बांध (खाता नंबर 171, प्लाट नंबर 656, 657) को फ्लाई एश से समतलीकरण करने पर रोक लगा दी है.
विज्ञापन
सीओ मनोज कुमार के निर्देश पर सीआई मनोज कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुच तालाब का फिलिंग कार्य रोका. साथ ही तालाब के रैयतदार आनंद दास, गौरीशंकर दास, शंभूनाथ दास, भोलानाथ दास व विभुति भूषण दास को नोटिस थमा कर 18 मार्च तक कागजात के साथ सीओ आफिस तलब किया है. सीओ ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का जलीय संरचना को भरने पर सख्त रोक का निर्देश है. इसके आलोक में यह कार्रवाई की गई.
बता दें कि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो ने सीओ से निजी तालाब का फिलिंग करने का विरोध कर रोक लगाने की मांग की थी. सीओ ने इसे गंभीरता से ले तालाब की फिलिंग पर रोक लगा दी है.
विज्ञापन