आदित्यपुर: सोमवार को रेलवे स्टेशन के बगल में झारखंड सरकार की जमीन पर वार्ड पार्षद पांडी मुखी द्वारा अवैध कब्जा कर मकान बनाए जाने की सूचना मिलने पर गम्हरिया सीओ मनोज कुमार के निर्देश पर सीआई मनोज कुमार सिंह ने काम रुकवाया तथा भविष्य में निर्माण कार्य करवाने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी.

विज्ञापन
उधर लंका टोला झा जी बगान में झारखंड सरकार की खाता संख्या 48 में संजय झा व नंद किशोर साहा द्वारा अवैध रूप से चल रहे मकान निर्माण कार्य को भी रुकवा दी गई. साथ ही चेतावनी दी गई. सीआई के साथ राजस्व कर्मचारी राजेश्वर पंडित, अमीन धनंजय प्रामाणिक शामिल थे.

विज्ञापन