गम्हरिया/ Bipin Varshney एक तरफ सरकार से बगावत कर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कोल्हान में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही राजनीति का नया अध्याय शुरू करने का दंभ भर रहे हैं, दूसरी तरफ आगामी 28 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके गृह क्षेत्र गम्हरिया के रापचा पहुंचने वाले हैं. संभवत: 28 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गम्हरिया पहुंचेंगे.
इधर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने सामूहिक रूप से गम्हरिया प्रखंड के रापचा फुटबॉल मैदान का निरीक्षण कर जायजा लिया. इस दौरान तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की साफ- सफाई, स्टेज निर्माण, हेलीपैड, वाहनों के आवागमन, वाहन पार्किंग आदि के संबंध में बिंदुवार चर्चा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. इस संबंध में झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री क्षेत्र की जनता को कई योजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को अपने हाथों से प्रमाणपत्र भी सौंपेंगे. इस दौरान अमृत महतो, जगदीश महतो आदि मौजूद रहे. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कोल्हान टाइगर के मांद में सीएम हेमंत सोरेन का प्रस्तावित कार्यक्रम कितना सफल होता है.