गम्हरिया: सरायकेला एसडीओ ने निर्देश के बाद भी पर गम्हरिया अंचल प्रशासन आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 4 स्थित गम्हरिया मोतीनगर रोड नंबर 2 में सरकारी सड़क एवं नाले को कब्जामुक्त नहीं करा सकी. जिससे लोगों को परेशानी बढ़ गई है. बता दें कि ओमप्रकाश तिवारी नामक व्यक्ति ने वर्षों से सड़क व नाले का अतिक्रमण कर रखा है.
इसके खिलाफ श्याम सुंदर साह ने एसडीओ कोर्ट में शिकायत किया था. सुनवाई के दौरान एसडीओ कोर्ट ने ओमप्रकाश तिवारी के कब्जे को गलत ठहराते हुए शुक्रवार को आदित्यपुर पुलिस के सहयोग से सड़क व नाले को कब्जामुक्त कराने का निर्देश दिया था. इसमें गम्हरिया के सीआई प्रमोद कुमार सिंह को प्रभारी दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया. इसके बावजूद सड़क व नाले को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया.
श्याम सुंदर साह ने कहा कि प्रभारी दंडाधिकारी सह सीआई प्रमोद कुमार सिंह के मिली- भगत से सड़क एवं नाले को कब्जामुक्त नहीं कराया गया. उन्होंने कहा कि इससे पहले एसडीओ कोर्ट ने 21 अगस्त को भी सड़क एवं नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश पारित किया था जिसपर अमल नहीं किया गया.
वहीं सीआई प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि सीओ का निर्देश नहीं मिलने के कारण अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई को स्थगित किया गया जबकि सीओ कुमार अरविंद बेदिया ने कहा कि कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण मामले का संज्ञान नहीं लिया गया.