गम्हरिया स्थित बिहार रफिया कंपनी में बाल श्रम के एक संगीन मामले का भंडाफोड़ हुआ है. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं गम्हरिया पुलिस ने कंपनी में धावा बोलकर शनिवार को एक 17 वर्षीय किशोर को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू किया.
इस मामले में गम्हरिया थाना में कंपनी के विरुद्ध कांड संख्या 67/22 के अंतर्गत सेक्शन 3A/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद किशोर को थाना द्वारा चाईल्ड लाईन सरायकेला- खरसावां को सौंप दिया गया. रविवार को चाईल्ड लाईन ने उक्त किशोर को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. समिति के समक्ष किशोर ने अपने बयान में कहा कि उससे 11-11 घंटे काम कराया जा रहा था. वह उक्त फैक्ट्री में पिछले दो साल से मजदूरी कर रहा था, क्योंकि उसके घर की माली हालत अच्छी नहीं है. किशोर के पिता ने समिति के समक्ष लिखित बयान में कहा कि वे कम पढ़े लिखे हैं और उन्हें बाल श्रम कानून के बारे में जानकारी नही थी. इसी लिए काम करने भेजे थे, लेकिन अब वे बच्चे को विद्यालय मे पढ़ायेंगे. तत्पश्चात जिला बाल कल्याण समिति ने सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर किशोर को उनके माता- पिता को सोंप दिया. रेस्क्यू किये गये किशोर को पुनर्वास कार्यक्रम से जोड़ा जायेगा.