गम्हरिया: डीसी रविशंकर शुक्ला शुक्रवार को गम्हरिया सीएचसी पहुंचे. जहां उन्होंने स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस के मानकों को लेकर स्टेक होल्डरों के साथ बैठक की. इसमें स्वास्थ्य विभाग, अमलगम स्टील कंपनी एवं मणिपाल मेडिकल कॉलेज के अधिकारी मौजूद थे.

इस दौरान उपायुक्त और सिविल सर्जन की मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में बिना सेफ्टी उपकरणों के मजदूरों द्वारा वेल्डिंग किया जा रहा था. इसपर जब उपायुक्त से सवाल किया गया तो वे सिविल सर्जन पर खासे नाराज नजर आए. उन्होंने मौके पर ही सिविल सर्जन की क्लास लगाई. जानकारी हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया में कई तरह की सुविधाओं को लेकर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई थी ताकि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कायाकल्प एवं स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम की तैयारी की पूरी की जा सके. उन्होंने बताया है कि इसे लेकर सभी स्टेक होल्डर के साथ आज बैठक भी की गई है जिसमें शॉर्ट टर्म एवं लॉन्ग टर्म में कितनी सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध हो सकती है उसपर विचार किया गया है. जानकारी हो कि पूर्व में अमलगम स्टील के साथ एक करार किया गया था लेकिन एक साल के इस करार के बीत जाने के बावजूद तमाम सुविधाएं अब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया में उपलब्ध नहीं हो सकी है और अब दोबारा इन सुविधाओं के लिए डीसी द्वारा बैठक की गई है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सिविल सर्जन अजय कुमार, मणिपाल मेडिकल कॉलेज की प्रियंका सिंघल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आशीष अग्रवाल के अलावा अन्य मौजूद थे.
