सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत चमारू गांव में वैशाख संक्रांति के बाद पहले जेठ को शिव पूजन के साथ आयोजित होने वाला मेला उत्सव मंगलवार को शिव पूजन, चड़क पूजा, गाजा डांग, मुंडन सहित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ.
चामारू का मेला इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण मेला है जिसका आयोजन प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में वर्षों से होते चला आ रहा है. इस मौके पर यहां शिव पूजन का आयोजन होता है जहां सैकड़ों भोक्ता शामिल होते हैं. सोमवार रात्रि को शिव मंदिर प्रांगण समेत अन्य जगहों पर रात भर छऊ नृत्य का आयोजन किया गया और मंगलवार सुबह से बाबा के भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने भोले बाबा की पूजा अर्चना कर विश्व शांति एवं क्षेत्र में सुख-समृद्धि व शांति की प्रार्थना की. शिव मंदिर प्रांगण में काफी संख्या में बच्चों का मुंडन कराया गया. यहां मुंडन कराने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है.
चमारू पर्व का मुख्य आकर्षण गाजा डांग है जिसमें लकड़ी के खंभे के ऊपर भक्त अपनी भक्ति दिखाते हुए हवा में तैरता है. मंगलवार को चिलचिलाती धूप में भी गाजा डांग देखने के लिये लोगों की काफी भीड़ देखी गई. प्रति वर्ष की भांति काफी संख्या में विभिन्न गांवों से आकर भक्तों में पवित्र स्नान करते हुए भोले बाबा का पूजन किया गया.