गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत बेरासी पंचायत के छातरडीह निवासी 55 वर्षीय सानू महतो कैंसर से पीड़ित हैं. मुख्यमंत्री असाध्य बीमारी योजना के तहत करीब 3.80 लाख रुपए मेहरबाई टाटा कैंसर अस्पताल और टीएमएच को जमा कराने के बाद, बीते 22 अगस्त उनका ऑपरेशन हुआ.
फिर से टीएमएच प्रबंधन द्वारा एक लाख की मांग की गई है. परिजनों की आर्थिक स्थिति बेहद ही नाजुक है. अचानक से इतने पैसे जमा कराने की स्थिति में नहीं हैं. पुत्र निखिल महतो आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में काम करता है और गम्हरिया शांति नगर में किराए के मकान में रहकर अपने पिता का ईलाज करा रहा है. उसके लिए इतनी बड़ी रकम अचानक से जमा करना संभव नहीं है.
उसने बताया कि उसके पिता के ऑपरेशन में चिकित्सकों द्वारा लापरवाही बरती गई है, जिसे छिपाने के लिए डॉ दुबारा ऑपरेशन करना चाह रहे हैं. टीएमएच और मेहरबाई अस्पताल द्वारा जो एस्टीमेट बनाकर दिया गया था सरकार की ओर से जमा करा दिया गया. ऑपरेशन के बाद भी उनके पिता स्वस्थ्य नहीं हुए उनकी परेशानी बढ़ गई है. उसके बाद पुनः एक लाख तत्काल जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है, हमारी स्थिति उतनी सुदृढ नहीं है. दो- दो बार सरकार की ओर से मदद मिल चुका है अब कहां जाएं.