पंसस का प्रयास रंग लाया, छोटा गम्हरिया पंचायत में स्ट्रीट लाइट की मरम्मति हुई शुरू
छोटा गम्हरिया पंचायत समिति सदस्य पूजा सिंह का प्रयास रंग लाया और स्ट्रीट लाइट की मरम्मति शुरू हुई. इस दौरान पूरी तरह खराब लाइट को बदल वहां नई लाइट लगाई गई. मालूम हो कि 27 जून 2022 को पंचायत समिति सदस्य पूजा सिंह ने बीडीओ को ज्ञापन सौंप स्ट्रीट लाइट मरम्मत कराने की मांग की थी. काम शुरू होने पर पंसस पूजा सिंह ने बीडीओ मारुति मिंज व मुखिया निरोला सरदार का आभार प्रकट किया.
गम्हरिया प्रखंड की नई बीईईओ ने ग्रहण किया पदभार, कहा शिक्षा विभाग की कमियों को दूर किया जाएगा
गम्हरिया प्रखंड वन के नव पदस्थापित बीईईओ सुब्रता महतो ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान बीईईओ कानन पात्रा ने उन्हें पदभार सौंपा. इस दौरान बीईईओ सुब्रता महतो ने कहा कि शिक्षा विभाग में पारदर्शिता के साथ काम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में व्याप्त कमियों को दूर किया जाएगा. निवर्तमान बीईईओ कानन पात्रा का पलामू स्थानांतरण हो गया है.