सरायकेला- खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया निर्मल पथ रोड नंबर 7 निवासी 38 वर्षीय अमलेंदु दास नामक व्यक्ति ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि मृतक टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स डिवीजन में काम करते थे. कल अंतिम बार दोपहर वे अपने घर मे देखे गए थे. आज सुबह उनका शव अपने घर में फंदे से झूलता मिला. पड़ोसियों ने इसकी सूचना गम्हरिया थाना पुलिस को दी जहां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पड़ोसियों के अनुसार मृतक की पत्नी टुम्पा दास बीते 2 जुलाई को अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. जिसके बाद मृतक ने 3 जुलाई को गम्हरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराया था. उक्त घटना के बाद से मृतक काफी तनाव में चल रहे थे. मृतक का एक 16 वर्षीय पुत्र सोनू दास और 12 वर्षीय पुत्री है. दोनों अपने ननिहाल में रह रहे हैं.



Exploring world