सरायकेला जिला के टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया थाना अंतर्गत उषा मोड़ चौक पर शुक्रवार को एक और सड़क हादसे में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें ईलाज के लिए जमशेदपुर भेजा गया है. दोनों युवकों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक ड्यूटी से लौट रहे थे इसी बीच उषा मोड़ के समीप तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. मोटरसाइकिल का नम्बर JH05CG- 9278 बताया जा रहा है, जबकि हाइवा का हाइवा का नम्बर JH05AZ4158 है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना गम्हरिया थाना एवं एंबुलेंस को दी. जहां गम्हरिया थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. बीच सड़क पर दुर्घटना होने के कारण रोड जाम हो गई थी जिसे गमरिया थाना पुलिस द्वारा मुश्तैदी से आवागमन के लिए खुलवाया गया.
Exploring world
विज्ञापन