गम्हरिया: सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत गंजिया बराज के समीप से पुलिस ने एक लागभग 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है.
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने गंजिया बराज के किनारे एक युवक का शव देखा, जिसकी सूचना तत्काल गम्हरिया थाने को दी. सूचना पर पहुंची गम्हरिया थाने की पुलिस ने युवक के सम्बंध में ग्रामीणों से पूछताछ की, मगर ग्रामीणों ने युवक को पहचानने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है, कि युवक की हत्या कहीं और कर उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
विज्ञापन
विज्ञापन