गम्हरिया (Bipin Varshney) प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की प्रथम बैठक अध्यक्ष छाया कांत गोराई की अध्यक्षता में गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में प्रखंड व अंचल कार्यालय समेत सभी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई.
इस दौरान अध्यक्ष ने विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश सभी विभाग के अधिकारियों को दिया, ताकि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. हालांकि बैठक में कई विभागों के अधिकारी नदारद रहे. अधिकारियो के साथ कई विभाग के संबंधित कर्मी भी बैठक में मौजूद रहे. इस दौरान कई सदस्यों ने स्वास्थ्य एवं अन्य मामलों पर प्रश्न उठाए गए किन्तु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब नही दिया गया. बैठक में बीडीओ मारुति मिंज, सीओ मनोज कुमार समेत कई विभागों के अधिकारी व बीस सूत्री कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन