गम्हरिया/ Bipin Varshney सूबे का पीडीएस सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. जहां आए दिन खाद्यान्न को लेकर उपभोक्ताओं का डीलरों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सोमवार को गम्हरिया प्रखंड के नुवागढ़ पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में दर्जनों उपभोक्ता उज्जवलपुर के लाइसेंसी डीलर शुक्ला देवी हरि मंदिर महिला समिति द्वारा पिछले तीन महीने से अनाज नहीं देने और मनमानी किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा.
इसके माध्यम से उपभोक्ताओं ने बताया कि जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का राशन कार्ड धारियों को नहीं दिया गया है. डीलर जहां जाना है जाकर शिकायत करने की धमकी देता है. उपभोक्ताओं ने बताया कि सभी से अंगूठे का निशान ले लिया गया है, बावजूद इसके अनाज नहीं दिया जा रहा है. उपभोक्ताओं ने डीलर के उठाव और वितरण पंजी के जांच की मांग की है. इसमें वार्ड सदस्य नामिता मंडल, दिलीप मंडल, दिनेश मंडल, गुरबा मंडल, जयंती देवी, नमिता देवी, लकी महतो, गंगा देवी आदि मौजूद रहे.