भाजपा गम्हरिया पश्चिम मंडल कार्यसमिति की बैठक घाघी फुटबॉल मैदान में मंडल अध्यक्ष विमल साहू की अध्यक्षता में हुई. कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया. मंच का संचालन महामंत्री मंगल महतो ने किया जबकि स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष विमल साहू द्वारा किया गया. मंडल प्रभारी सह नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कार्यसमिति की बैठक में बाजपेई जी की जन्म जयंती पर नमन करते हुए वाजपेई जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि प्रखर वक्ता, कवि, जनसंघ के संस्थापक, कुशल राजनीतिज्ञ और हम जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय बाजपेई जी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की संकल्पशक्ति, भगवान श्रीकृष्ण की राजनीतिक कुशलता और आचार्य चाणक्य की निश्चयात्मिका बुद्धि थी. उन्होंने अपना जीवन का क्षण- क्षण और शरीर का कण- कण राष्ट्रसेवा के यज्ञ में समर्पित कर दिया. उनका तो उद्घोष था – हम जिएंगे तो देश के लिए, मरेंगे तो देश के लिए. उन्होंने कहा था भारत की पावन धरती का कंकड़- कंकड़ शंकर है, बिन्दु-बिन्दु गंगाजल है. उन्होंने भारत के उत्कर्ष और मां भारती की सेवा के लिए उन्होंने हंसते- हंसते प्राण न्योछावर कर दिये थे. उन्हीं के प्रधानमंत्री काल में झारखंड अलग राज्य का सपना पूरा हुआ था. गम्हरिया पश्चिम मंडल कार्यसमिति की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक में प्रभारी के रूप में मंडल की गतिविधियों की जानकारी ली तथा भाजपा जिला, प्रदेश एवं केंद्र द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों की अद्यतन जानकारी ली. कार्यसमिति की बैठक को संबोधन भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी गणेश महाली भाजपा सरायकेला- खरसावां के जिला महामंत्री राकेश सिंह युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य ने भी किया. वक्ताओं ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने एवं पंचायत की समस्याओं को प्रमुखता से दूर करने के टिप्स दिए. बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को मंडल के महामंत्री लव किशोर महतो ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
Monday, January 20
Trending
- jamshedpur-robbery-case जमशेदपुर: मानगो में हत्या के बाद बिष्टुपुर में पार्सल बॉय बनकर घुसे अपराधियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर की लाखों की लूटपाट; पुलिस पर उठे सवाल
- simdega-big-incident सिमडेगा: रफ्तार का कहर; अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा; तीन की मौत, एक गंभीर
- saraikela-accident सरायकेला: दो अलग- अलग सड़क हादसे में दो बाईक सवार हुए घायल; दोनों को किया गया रेफर
- kharsawan-premier-league खरसावां: अर्जुना स्टेडियम में पहली बार शुरू हुआ क्रिकेट प्रीमियर लीग; छः टीमों के बीच होगा मुकाबला
- jamshedpur-ichagarh-mla-welcome जमशेदपुर: सभापति बनाए जाने पर कपाली के झामुमो कार्यकर्ताओ नें दी विधायक को बधाई
- jamshedpur-mango-murder जमशेदपुर: मानगो में पूर्व कांग्रेसी नेता के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या; सनसनी
- banka-chandan-sports बांका: चांदन में बीएसपीएल- प्रिमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन; थानाध्यक्ष की तूफानी पारी के आगे सिलजोरी फाइटर नतमस्तक
- saraikela-accident सरायकेला: मागे पर्व देखने जा रहा नाबालिक बाइक से टकराया; दोनो गंभीर