गम्हरिया/ Bipin Varshney भाजपा गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंहदेव ने डीसी को ज्ञापन सौंप आदित्यपुर- कांड्रा रोड के सर्विस रोड किनारे स्थित नाली की सफाई की मांग की है.


विज्ञापन
सिंहदेव ने कहा कि नाली की नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण हल्की बारिश में ही नाली भर जाता है और गंदा पानी सड़क जमा हो जाता है. इससे लोगों को आने- जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नाली के भीतर से कई कंपनियों का केबल लाइन ले जाया गया है जिस कारण नाली जाम रहता है. डीसी ने उन्हें आश्वासन दिया. इसमें बाबू मिश्रा समेत कई अन्य शामिल हुए.

विज्ञापन