गम्हरिया: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले झामुमो को बड़ा झटका लगा है. जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह खरसावां विधायक के उद्योग प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि परीक्षित महतो ने आज अपने 400 समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है. खरसावां विधानसभा क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत नेंगटासाई आम बागान में आयोजित सभा में उन्होंने खूंटी के लोकसभा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा एवं जमशेदपुर के भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद विद्युत वरण महतो की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा.
बता दें कि श्री महतो 2001 से 2009 तक राजद के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर से लोजपा के टिकट पर अर्जुन मुंडा के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. परीक्षित महतो झारखंड आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं साथ ही कुड़मी समुदाय के बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं. पिछले 20 सालों से वे सक्रिय राजनीति में हैं. उन्होंने 6 साल पूर्व झामुमो का दामन थामा और खरसावां विधायक दशरथ गागराई के प्रतिनिधि थे. उन्होंने भाजपा में जाने की मुख्य वजह इस क्षेत्र की उपेक्षा बताई. उन्होंने कहा कि 6 साल पूर्व किया गया कोई भी वायदा पूरा नहीं हुआ. अर्जुन मुंडा के नेतृत्व पर उन्होंने अपनी आस्था जताते हुए कहा कि वे तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. केंद्रीय मंत्री रहते उन्होंने देश के किसानों और जनजातीय समुदाय के विकास के लिए काफी काम किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का भविष्य बताया. साथ ही कहा कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत होगी.
वहीं केंद्रीय मंत्री सह खूंटी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने सभा को संबंधित करते हुए सभी युवाओं का बीजेपी में स्वागत किया और कहा कि सबके सहयोग से एकबार फिर से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रहा है. देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है. इसबार देश की जनता ने 400 लोकसभा सीट जीताकर फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है. प्रधानमंत्री देश की एक- एक जनता का ध्यान रखकर नीति बना रहे हैं. आपने मुझे अपना सांसद चुनकर 2019 में सदन भेजा. हमने यहां की समस्याओं को सदन के पटल पर रखा. प्रधानमंत्री ने झारखंड की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अनेक कल्याणकारी योजनाएं दी. आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है. पूर्व की सरकार में बैंक दिवालिया हो रही थी. नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश भ्रष्टाचार मुक्त हुआ है. आज सारे भ्रष्टाचारी जेल भेजे जा रहे हैं. उन्होंने “इंडी” गठबंधन को नेतृत्वविहीन बताया. कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री का कोई चेहरा नहीं है. परिवारवाद के खिलाफ बीजेपी का यह संकल्प यात्रा है. कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. संविधान बदलने का अधिकार किसी को नहीं है. जबतक मोदी है तबतक संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता. यही मोदी की गारंटी है. 2004 से 2014 तक देश कंगाली के मुहाने पर पहुंच गया था. आज देश दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. उन्होंने एकबार फिर से कमल फूल के निशान पर अपना मत देकर बीजेपी के उम्मीवारों को जिताने की अपील की.
सभा को जमशेदपुर से बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने भी संबोधित किया और अर्जुन मुंडा की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. इस मौके पर खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय महतो, रामनाथ महतो, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्य, संजय सरदार, रितिका मुखी, आस्तिक महतो, कृष्णा प्रधान, आदि मौजूद रहे.
इन्होंने थामा बीजेपी का दामन
भाजपा की सदस्यता लेनेवालों में मुख्य रूप से झामुमो नेता परीक्षित महतो, लछु महतो, सनत महतो, अशोक महतो, केशव महतो, रविंद्र महतो, रतन महतो, महेश महतो, दिनेश महतो, लालटू महतो, संजीत महतो, गुरुपद महतो, देवचरण महतो, अजीत महतो, पुरुषोत्तम महतो, मोहन सरदार, देवचरण महतो आदि शामिल थे.