गम्हरिया: टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स मिल के आवासीय परिसर स्थित दो फ्लैट सोमवार को जमींदोज हो गया. बता दें कि इन दो फ्लैटों में कुल 16 मकान थे. गनीमत रही की इस घटना में कोई इंसानी जान- माल की क्षति नहीं हुई.

विज्ञापन
इस घटना के बाद टायो आवासीय परिसर में अफरा- तफरी मच गई है. सूचना मिलते ही टाटा स्टील के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं गम्हरिया थाने की पुलिस भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. समाचार लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी है. मालूम हो कि टायो कंपनी बंद होने के बाद इस आवासीय परिसर में वैसे कर्मी रह रहे हैं जिन्होंने अपना सेटलमेंट कंपनी से नहीं लिया है. इन फ्लैटों में उनके परिवार रह रहे थे हालांकि संभावित खतरे को देखते हुए उन्होंने पूर्व में ही फ्लैट खाली कर दिया था. कंपनी के स्तर से सभी फ्लैट कंडम घोषित किया जा चुके हैं.

विज्ञापन