गम्हरिया/ Rasbihari Mandal सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत राजगांव से गांजिया बराज तक बिछाए जा रहे पाइप लाइन का ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया है.
वही विरोध को देखते हुए प्रशासन की ओर से भारी पुलिस बल तैनाती कर दी गई है. जिसमें ग्रामीणों और पुलिस में आपसी बहस भी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि पाइप लाइन का कार्य विगत 1 महीने से बंद था परंतु, बृहस्पतिवार को संवेदक साउथ ईस्ट द्वारा जबरन प्रशासन की देखरेख में कार्य कराया जा रहा था, जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध करते हुए कार्य बंन्द कर दिया था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संवेदको द्वारा ना तो गांव में ग्राम सभा की गई है, ना तो कार्य का ग्रामीणों को कोई जानकारी था. जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण एवं पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है और विरोध जारी है. ग्रामीणों ने बताया महावीर हाँसदा, कर्मी हाँसदा, मोनिका हाँसदा को पुलीस ने हिरासत में ले लिया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur