गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ईटागढ़ गांव के पीडीएस डीलर मां लक्ष्मी स्टोर का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा बीडीओ सह एमओ मारुती मिंज ने कर दी है. साथ ही कालाबाजारी में लिप्त बोलेरो पिकअप वैन को जप्त करने हेतु गम्हरिया थाने को अनुशंशा कर दी गयी है. एमओ ने इसकी पुष्टि कर दी है.
बता दें कि बीते चार अक्टूबर की रात करीब 3:35 बजे ग्रामीणों ने डीलर की दुकान से सरकारी चावल की कालाबाजारी करते रेंगे हाथ पकड़ा था. जिसे डीलर द्वारा यह कह कर ग्रामीणों को बरगलाया गया कि चावल खराब हो गया है, उसे वापस किया जा रहा है. हमने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद प्रशासनिक महकमा हरकत में आया. और शुक्रवार को बीडीओ सह प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मारुति मिंज ने गांव पहुंच पूरे मामले की जांच की. जहां उन्होंने सूचना को सही पाया. जिसके बाद शनिवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने पिकअप वैन को जप्त करने एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को डीलर का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा कर दी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद झा ने बताया, कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का पत्र प्राप्त हुआ है. जांच के बाद दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई निश्चित की जाएगी.