गम्हरिया: शिव भक्त कमेटी बांकापाड़ा बड़ा गम्हरिया की ओर से तीन दिवसीय भोक्ता पूजनोत्सव की शुरुआत बुधवार से हुई. पहले दिन 100 से अधिक भोक्ताओं (श्रद्धालु) ने व्रत रखते हुए स्थानीय शिव बांध में स्नान कर विधिवत पूजा- अर्चना व संकल्प लेकर करीब एक किलोमीटर दंडवत (दंडी) प्रणाम करते हुए बड़ा गम्हरिया के बांकापाड़ा स्थित शिव मंदिर पहुंचे.


इस दौरान रास्ते भर सैकड़ों लोगों ने सड़क की सफाई कर पानी छिड़काव कर भोक्ताओं की सेवा किया. मन्दिर पहुंचकर भोक्ताओं ने पूजा- अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. रात को धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यहां तीन दिनों तक मन्दिर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा. इसे सफल बनाने में मुख्य पुजारी गणेश मुखर्जी, सोमनाथ मुखर्जी, कमेटी के अध्यक्ष भृगुराम पाल, सचिव माथुर दास, कोषाध्यक्ष प्रेमचन्द दास, तपन चौधरी, बादल दास, मनोरंजन बेज, किशोर बेज, मोहित दास, गणेश मुखर्जी आदि जुट गए हैं.
