गम्हरिया: बड़ा गम्हरिया बांका पाड़ा में चल रहे आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत पाठ एवं महायज्ञ रविवार को विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया. इसमें हजारों भक्तों ने भोग ग्रहण किया. भंडारे में सारा कामकाज गांव की महिलाओं ने संभाला.

विज्ञापन
कथा वाचक व्यास विनोद बिहारी गोस्वामी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया. उन्होंने भक्तों से काम, क्रोध, लोभ, वासना, हिंसा त्याग कर ईश्वर का स्मरण करने की अपील की. इसे सफल बनाने में सोनाली मुखर्जी, श्रुति मुखर्जी, स्नेहा पाल, ईतू बेज, सोमी बेज, पिंकी बेज, सुमना पुरोहित, दिपाली दास, मंजू दास, ज्योत्स्ना पाल, सरिता दास, मऊ नायक, राधा पाल, मुकुल दास, संध्या दास, कविता बेज आदि का योगदान रहा.

विज्ञापन