गम्हरिया: सरायकेला जिले के गम्हारिया स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को नए बैच की छात्राओं का सीनियर छात्राओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यक्रम का नाम आगाज- 2023 रखा गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ पारुल सिंह मौजूद रहीं. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में गम्हरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, स्थानीय मुखिया सविता हांसदा मौजूद रहीं.
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. नए बैच की छात्राओं को संबोधित करते हुए एसडीओ पारुल सिंह ने कहा कि आपके लिए आज नए सत्र की शुरुआत हो रही है मगर यहां अंत नहीं है इससे आगे बढ़ते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित करने हैं. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है आपको तबतक मेहनत करनी है जबतक आप सफल नहीं हो जाते. यहां आकर घूमना- फिरना नहीं बल्कि अपना सुनहरा भविष्य गढ़ना है. आपको फॉलोअर नहीं बनना है आपको ऐसे काम करने हैं जिससे दुनिया आपको फॉलो करें. उन्होंने छात्राओं को प्रशासनिक स्तर से मिलनेवाली सभी सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा दिलाया. उसके बाद एक बेहद ही खूबसूरत मंच पर सीनियर छात्राओं द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कॉलेज के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि झारखंड के तमाम राजकीय पॉलिटेक्निकों में इस पॉलिटेक्निक का स्थान अग्रणी है. यहां के बच्चे काफी ज्यादा सफल होते देखे गए हैं. यहां ऐसा माहौल है जो अमूमन निजी विद्यालयों या निजी कॉलेजों में ही देखा जाता है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीनियर बच्चों द्वारा नए बैच के बच्चों के लिए किया गया यह आयोजन अपने आप में एक उदाहरण पेश कर रहा है, जिसमें सरायकेला के प्रशासनिक टीम का भी भरपूर सहयोग मिला है.