गम्हरिया: बीते शुक्रवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त को गम्हरिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन कुमार पात्रा के खिलाफ एक महिला कर्मी के साथ संदेहास्पद तरीके से कार्यालय अवधि में बर्थडे मनाने से संबंधित एक शिकायत दर्ज कराते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. इसमें संघ की ओर से जिले के उपायुक्त व मीडिया कर्मियों को एक फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराए गए थे.
देखें संघ की शिकायत की उपायुक्त के कार्यालय के रिसीविंग की प्रतिलिपि
हालांकि संघ की शिकायत और फोटोग्राफ को सत्य मानते हुए india news viral.co.in ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
देखें खबर की प्रतिलिपि (खबर हमारे वेबसाइट पर मौजूद हैं)
शनिवार को महिलाकर्मी ने india news viral.co.in के संपादक के नाम प्रेषित खुद पर संघ द्वारा लगाए गए उक्त आरोप से संबंधित स्पष्टीकरण प्रेषित किया. साथ ही कथित संदिग्ध फोटॉग्राफ की पूरी वीडियो फुटेज भी हमें उपलब्ध कराई.
देखें महिला कर्मी द्वारा हमें लिखे पत्र की प्रति
विज्ञापन
पड़ताल के क्रम में संघ द्वारा लगाए गए आरोप गलत साबित हुए. जिससे साफ प्रतीत हुआ कि संघ की ओर से जिले के उपायुक्त एवं मीडिया कर्मियों को गुमराह किया गया है. हमने अपनी भूल मानी और महिला कर्मी द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर खबर प्रकाशित की जिसमें पूरे तथ्यों को रखा.
देखें खबर की प्रतिलिपि (पूरी खबर हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध है)
इधर रविवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय सलाहकार चंद्र मोहन चौधरी ने india news viral.co.in से संपर्क कर हमें एक स्पष्टीकरण पत्र उपलब्ध कराया गया जिसमें उन्होंने लिखा है “मैंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के संदेहास्पद एवं अनैतिक कार्य संस्कृति की शिकायत उपायुक्त से की है, ना कि महिला कर्मी पर आक्षेप किया है. अगर वायरल फोटो से महिला कर्मी को ठेस पहुंची है तो मुझे खेद है. मैं प्रत्येक नारी का सम्मान करता हूं और नारी शक्ति पर विश्वास करता हूं.
देखें पत्र की प्रति
Exploring world
विज्ञापन