राज्य सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सभी स्कूल, कॉलेजों और पार्क एवं जिम को बंद करने का आदेश जारी किया है. ऐसे में सरकारी गाइड लाइन के मुताबिक स्कूलों में छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने को कहा गया है. जिसके लिए स्कूल के 50 फीसदी शिक्षकों की प्रतिदिन उपस्थिति के लिए स्कूलों में शिक्षकों की रोस्टर बनाई जा रही है, जबकि प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रतिदिन स्कूल में उपस्थित रहकर ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था की देखरेख करने का आदेश जारी किया है. गम्हरिया बीईईओ कानन पात्रा ने अपने आदेश में कहा है, कि सभी स्कूल के प्रधानाचार्य 2 दिन में रोस्टर तैयार कर आदेश का पालन शुरू कर दें वे किसी भी वक्त औचक निरीक्षण कर सकते हैं. ऐसे में आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने वाले प्रधानाचार्य व शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई संभव होगी.


