गम्हरिया: बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को जेई से प्रखंड के सभी पंचायतों में जलापूर्ति को लेकर एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए जेई से कहा सारे पंचायतों का भौतिक रूप से निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराएं ताकि गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले सभी हैंडपंप और जलमीनारों को दुरुस्त कराया जा सके.

बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायतों में सोलर जलमिनारों के अलावा हैंडपंप भी लगे है. उनकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर ससमय दुरुस्त करा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर नए चापाकल भी लगवाए जाएंगे. साथ ही जिन पंचायतों में जरूरत से ज्यादा हैंडपंप स्वीकृत हुए हैं उन्हें दूसरे पंचायतों के लिए अनुमोदित करने हेतु विभागीय स्तर से तकनीकी स्वीकृति मांगी जाएगी ताकि लोगों को पानी की किल्लत से जूझना नहीं पड़े.
